नव युवक मंगल दल रामलीला कमेटी आप का हार्दिक स्वागत करता है

श्री रामलीला प्रति वर्ष हिन्दी माह आश्विन के तिथि शुक्ल पक्ष प्रथमा से दशमी तक (नवरात्रि) में नो दिनो तक श्री राम जन्म से सूरु हो कर रावण बध तक आयोजित किया जाता है और दशहरे के दिन मेले का आयोजन होता है, जिसमें  सभी ग्राम वाशी बच्चे बड़े और बूढ़े बिना किसी भेद भाव के बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ इस पर्व को मनाते है। श्री रामलीला कमेटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला आयोजनों की सफलता का श्रेय ट्रस्ट के सभी सदस्यों को जाता है। यह भव्य कार्यक्रम इनके अथक मेहनत और व्यापक योजना के परिणामस्वरूप होता है।

प्रारंभ में कविसा परिवार ग्राम कालिक मवैया आपस में चर्चा करते है उसके बाद में पास के ग्राम का एक समूह जुड़ता है, आपस में चर्चा करता है और उसके बाद और भी निवासी जुड़ते जाते हैं। फिर एक ट्रस्ट का गठन होता है और एक विचार महीनों वर्षों की मेहनत के बाद अंततः मूर्त रूप ले लेता है।

img-1

ट्रस्ट कमेटी

देवेंद्र मिश्र (रमेश)

अध्यक्ष

अशोक मिश्र

उपाध्यक्ष

दयाशंकर मिश्र

ट्रस्टी

राधेश्याम मिश्र

ट्रस्टी

रामलीला मंचन फोटो

Scroll to Top